15.1.16

नींबू, काली मिर्च और सरसों के इस उपाय से चल पड़ेगा आपका बिजनेस

नींबू, काली मिर्च और सरसों के इस उपाय से चल पड़ेगा आपका बिजनेस

क्या आपका व्यवसाय अचानक ठप्प पड़ गया है या उस पर किसी की बुरी नजर लग गई है? बिजनेस का चलते-चलते अचानक ठप्प हो जाना कई बातों की ओर इशारा करता है। हो सकता है किसी ने आपकी दुकान पर टोटका किया हो या किसी की बुरी नजर आपकी दुकान पर लग गई हो। इसके अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं। यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो नीचे लिखा टोटका करें। व्यवसाय फिर से ठीक चलने लगेगा।
टोटका
रविवार के दिन दोपहर के समय पांच कागजी नींबू काटकर व्यवसाय स्थल पर रखकर उसके साथ एक मुट्ठी काली मिर्च, एक मुट्टी पीली सरसों रख दें। अगले दिन जब दुकान या व्यवसाय स्थल खोलें तो सभी सामान कहीं दूर जाकर सुनसान स्थान पर दबा दें। इस प्रयोग से व्यवसाय चलने लगेगा या अगर किसी की बुरी नजर लगी होगी अथवा टोटका किया होगा तो उसका प्रभाव भी समाप्त हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें