30.3.15

सप्ताहिक उपाय: छोटे-छोटे उपाय करेंगे आपकी मनचाही इच्छाएं पूर्ण


सप्ताहिक उपाय: छोटे-छोटे उपाय करेंगे आपकी मनचाही इच्छाएं पूर्ण

प्रत्येक व्यक्ति में इच्छाएं होती हैं। कुछ परिस्थितियों के अधीन हो अपनी इच्छाओं को दबा लेते हैं और कुछ अपनी मनचाही इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताएं गए हैं जिन्हें सप्ताह के प्रत्येक
दिन अपनाकर आप भी अपनी मनचाही इच्छाएं पूर्ण कर सकते हैं।
रविवार - शारीरिक रोगों से मुक्ति पाने के लिए सूर्य पूजा करें और ब्राह्मणों को भोजन कराएं।
सोमवार - धन की इच्छा हो तो लक्ष्मी पूजन करें, ब्राह्मणों को पत्नी सहित घी से पका हुआ भोजन करवाएं।
मंगलवार - रोगों से निजात पाने के लिए काली मां की पूजा करें, उड़द, मूंग और अरहर दाल या ब्राह्मण को अनाज से बना भोजन करवाएं।
बुधवार - पुत्र सुख की कामना है तो श्री विष्णु का पूजन करें।
गुरुवार - लंबी आयु की चाह रखते हैं तो वस्त्र,यज्ञोपवीत और घी मिले खीर से देवताओं विशेष रूप से गुरु का पूजन करें।
शुक्रवार - समस्त भोगों की प्राप्ति के लिए देवताओं का पूजन करें। देवी या लक्ष्मी, ब्राह्मणों को अन्न दान करें।
शनिवार - अकाल मृत्यु से स्वंय की रक्षा के लिए रुद्र पूजा, तिल से हवन, दान, ब्राह्मणों को तिल मिला भोजन करवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें