5.3.15

बॉडी बिल्डर्स की पसंद बन रहा है ब्रेस्ट मिल्क


बॉडी बिल्डर्स की पसंद बन रहा है ब्रेस्ट मिल्क
'यूएसडीए नेशनल न्यूट्रीशन डाटाबेस' के अनुसार
मानव ब्रेस्ट मिल्क की तुलना में गाय के दूध में
ही अधिक प्रोटीन होता है. यह गाय के दूध
की तुलना में अधिक महंगा भी होता है. इंटरनेट पर इसे प्रति औंस नौ डॉलर (6.50 पौंड) की दर
से बेचा जा रहा है. इंटरनेट के जरिए बेचा जाने
वाला मानव ब्रेस्ट मिल्क को बेचे जाने से पहले
समुचित तरीके से ठंडा नहीं किया जाता है जिससे
इसके प्रदूषित होने की संभावना पैदा हो जाती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें