31.5.15

राशि के अनुसार जानें किसे बनाएं अपना दोस्त

राशि के अनुसार जानें किसे बनाएं अपना दोस्त

मेष राशि वाले किनसे करें दोस्ती
मंगल की इस राशि में जिनका जन्म हुआ है उनके लिए सबसे अच्छे मित्र सिंह और धनु राशि के व्यक्ति होते हैं। जबकि मिथुन, तुला और कुंभ राशि के व्यक्तियों के साथ इनकी दोस्ती सामान्य रहती है।

वृष राशि वाले किनसे करें दोस्ती
इनकी दोस्ती कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि वालों के साथ सामन्य रहती है जबकि बुध की कन्या राशि और शनि की मकर राशि के व्यक्तियों के साथ इनकी दोस्ती यादगार होती है।

मिथुन राशि वाले किन से करें दोस्ती
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिनका जन्म मिथुन राशि में होता है होता है उनकी दोस्ती और साझेदारी तुला एवं कुंभ राशि वालों से अच्छी रहती है।
जबकि धनु, मेष और सिंह राशि वालों के साथ इनकी दोस्ती सामान्य रहती है।

कर्क राशि वाले किनसे करें मित्रता
वृष, कन्या और मकर राशि वालों के साथ इनकी मित्रता ठीक-ठाक रहती है। जबकि मंगल की वृश्चिक और मीन राशि वाले व्यक्तियों के साथ इनकी गाढ़ी दोस्ती होती है।
दोनों एक दूसरे को सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार रहते हैं। इनके बीच मनमुटाव की संभावना कम रहती हैं।

सिंह राशि वाले किनसे करें मित्रता
इस राशि के व्यक्तियों की दोस्ती मेष एवं धनु राशि के व्यक्तियों के साथ प्रगाढ़ होती है। जबकि मिथुन, तुला और कुंभ राशि के व्यक्तियों के साथ इनकी दोस्ती सामान्य रहती है।

कन्या राशि वाले किसे बनाएं अपना दोस्त
वृष एवं मकर राशि के व्यक्तियों के साथ इनकी दोस्ती विशेष रुप से सफल होती है। कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि के व्यक्तियों के साथ इनकी दोस्ती कुल मिलाकर ठीक चलती है।

तुला राशि वाले किनसे करें मित्रता
इनकी दोस्ती मिथुन एवं कुंभ राशि के व्यक्तियों के साथ खूब निभती है। जबकि मेष, सिंह व धनु राशि वाले व्यक्तियों के साथ भी इनकी दोस्ती अच्छी रहती है।
वृश्चिक राशि वाले किनसे करें मित्रता
इस राशि के व्यक्तियों की दोस्ती कर्क, वृश्चिक, वृष, कन्या एवं मकर इन पांच राशि के लोगों के साथ अच्छी रहती है।

धनु राशि वाले किनसे दोस्ती करें
मेष और सिंह राशि के लोगों से इनकी घनिष्ठ मित्रता होती है जबकि मिथुन,तुला और कुंभ राशि के लोगों के साथ इनके अच्छे संबंध रहते हैं।

मकर राशि वालों के लिए अच्छे दोस्त
कन्या, वृष और कर्क राशि वालों के साथ इनकी दोस्ती लंबे समय तक चलती है। इनके बीच बेहतर तालमेल होता है। जबकि मीन राशि के लोगों के साथ भी इनकी दोस्ती अच्छी रहती है।

कुंभ राशि वाले किनसे करें दोस्ती
मिथुन व तुला राशि वालों से दोस्ती करना इनके लिए सुखद रहता है। इनके साथ दोस्ती लंबे समय तक कायम रहती है जबकि मेष, सिंह और धनु राशि वालों के साथ दोस्ती सामान्य रहती है।

मीन राशि वाले किन्हें बनाएं अपना मित्र
कर्क व वृश्चिक राशि वालों के साथ दोस्ती करेंगे तो मित्रता सफल रहेगी। इससे आपस में विवाद की संभावना कम होगी और तालमेल अच्छा रहेगा। वृष, कन्या, मकर राशि वालों के साथ इनकी दोस्ती सामान्य रहेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें